ज़िन्दगी के सफर कही दो लिइने मैंने पढ़ी
और यह मेरा सोया हुआ दिल जाग उठा
सिर्फ एक ही जीवन है यारों, कुछ पल में ढल जायेगा
सिर्फ खुदा के लिए जो किया वह याद रह जायेगा ।
एक दिन ज़िन्दगी की घडी रुक जाएगी
और वक़्त थम जायेगा
सिर्फ एक ही जीवन है यारों, कुछ पल में ढल जायेगा
सिर्फ खुदा के लिए जो किया वह याद रह जायेगा ।
यह कोमल आवाज़ मुझ से कुछ कह रही है
ज़िन्दगी में बेहतर मौका दे रही है, चुन ले
सिर्फ एक ही जीवन है यारों, कुछ पल में ढल जायेगा
सिर्फ खुदा के लिए जो किया वह याद रह जायेगा ।
अब कुछ ही पल बाकि है यारों
और इसमें भरी हैं आशाएं, खुशियां, दुःख और धोखा
सिर्फ एक ही जीवन है यारों, कुछ पल में ढल जायेगा
सिर्फ खुदा के लिए जो किया वह याद रह जायेगा ।
यह दुनिया चाहे बहकाये मुझे, और दुश्मन चाहे फुसलाये मुझे
ऐ खुदा तेरी ताक़त मुझ को दे के मैं हार न जाऊ
सिर्फ एक ही जीवन है यारों, कुछ पल में ढल जायेगा
सिर्फ खुदा के लिए जो किया वह याद रह जायेगा ।
चाहे आंधी आये या तूफ़ान, मैं कभी न डरूंगा
या अब्बा मुझको ताक़त दे, एक नया मक़सद दे
मुँह मोड़ लू मैं दुनियादारी से
और जीऊ सिर्फ तेरे लिए
सिर्फ एक ही जीवन है यारों, कुछ पल में ढल जायेगा
सिर्फ खुदा के लिए जो किया वह याद रह जायेगा ।
एक ही तोह जीवन हैं और इसमें जो भी मैं करू
सिर्फ तेरी ही मर्ज़ी पूरी हो
और उन आखरी पलों में मैं कहू
जो तू करे सब अच्छाहैं
सिर्फ एक ही जीवन है यारों, कुछ पल में ढल जायेगा
सिर्फ खुदा के लिए जो किया वह याद रह जायेगा ।
एक दिन तेल ख़तम हो जायेगा
ज़िन्दगी का दिया बुझ जाएगा
और जब रौशनी ओझल होनेलगे, मैंकाहू
मैं तेरे लिए जिया, मैं तेरे लिए मारा
सिर्फ एक ही जीवन है यारों, कुछ पल में ढल जायेगा
सिर्फ खुदा के लिए जो किया वह याद रह जायेगा ।
Inspired by C. T. Studd
“Only one life Twill soon be past, only what’s done for Christ will last”